Question
α-किरणों के गुण क्या है?
Answer
α-किरणों के गुण - (1) α-किरण का निमाण α-कणों के संयोजन क्रिया के फलस्वरूप होता है। (2) रेडियोधर्मी पदार्थ से α-किरणें बड़े वेग से निष्काशित होती हैं। (3) α-किरण विद्युत क्षेत्र एवं चुम्बकीय क्षेत्र में विक्षेपित की जा सकती है। (4) α-किरणों की आयनन शक्ति अधिक होती है। (4) α-किरणों पर 2 इकाई धनावेश होता है व इनका द्रव्यमान प्रोटॉन के द्रव्यमान का चार गुना होता है। (5) α-किरणें जिस गैस में से गुजरती हैं उसका आयनीकरण कर देती हैं।Subscribe to our youtube channel!
Staying up to date on Question/Notes related to General knowledge, current affairs and are useful in Academic and Government Exams. More than 8000 video on our channel.
Subscribe