Notes
γ-किरणों के गुण …
γ-किरणों के गुण –(1) γ-किरणों को विद्युत और चुंबकीय क्षेत्रों द्वारा विक्षेपित नहीं किया जा सकता हैं।
(2) γ-किरण द्रव्यमान रहित किरणें होती है अर्थात् γ-किरणों का द्रव्यमान नहीं होता।
(3) γ-किरणों पर शून्य (0) आवेश होता है अर्थात् γ-किरणों पर कोई आवेश उपस्थित नहीं होता।
(4) γ-किरणों की आयनीकरण शक्ति अन्यन्त कम होती है।
(5) γ-किरणों की चाल प्रकाश की चाल के बराबर होती है।
(6) γ-किरणों द्वारा नाभिकीय अभिक्रियाएँ उत्पन्न की जा सकती है।
(7) γ-किरण फोटोग्राफिक फिल्म को प्रभावित करने में सक्षम होती है।
Subscribe to our youtube channel!
Staying up to date on Question/Notes related to General knowledge, current affairs and are useful in Academic and Government Exams. More than 8000 video on our channel.
Subscribe