Question

डेनियल सेल क्या हैं?

Answer

डेनियल सेल एक प्राथमिक सैल है जिसमें धनात्मक इलेक्ट्रॉड तांबे का बना होता है जो कॉपर सल्फेट विलयन में डूबा होता है। अमलगमित जस्ते की छड़ को ऋणात्मक इलेक्ट्रॉड के स्थान पर प्रयुक्त किया जाता है जो तनु सल्फ्यूरिक अम्ल में डूबी रहती है। इसका वि. वा. ब. 1.08 वोल्ट होता है।