Question

ऊष्मा धारिता क्या है?

Answer

किसी वस्तु की ऊष्मा धारिता ऊष्मा की वह मात्रा होती है जो उस वस्तु के तापमान में एक डिग्री वृद्धि करने के लिए आवश्यक होती है। इसे वस्तु की तापीय धारिता भी कहते है। अर्थात, ΔQ = mC जहाँ ΔQ वस्तु की ऊष्मा धारिता है, m वस्तु का द्रव्यमन तथा C वस्तु की विशिष्ट ऊष्मा है। SI प्रणाली में ΔQ का मात्रक J/s होता है।