Notes

निरोधी विभव …

निरोधी विभव – उस मंदक विभव को जिस पर विशिष्ट आपतित प्रकाश आवृत्ति के लिए प्रकाशिक धारा को शून्य हो जाती है उस आवृत्ति के लिए निरोधी विभव (V0) कहलाती है। निरोधी विभव आपतित प्रकाश की आवृत्ति बढ़ने के साथ बढ़ती है तथा इसकी निर्भरता रैखिक है।