Question

ध्वनी की गुणता क्या है?

Answer

ध्वनी की गुणता ध्वनी का वह गुण है जो समान तीव्रता और आवृत्तियों की दो ध्वनियों में अन्तर स्पष्ट करता है। गुणता, अधिस्वरकों की संख्या एवं उनकी आपेक्षिक तीव्रता पर निर्भर करती है। इस गुण के कारण ही, किसी व्यक्ति को देखे बिना सिर्फ उसकी आवाज सुनकर पहचाना जा सकता है।