Question

ऐम्पियर का परिपथीय नियम क्या है?

Answer

ऐम्पियर के परिपथीय नियम की खोज आन्द्रे मैरी एम्पियर नामक वैज्ञानिक ने 1823 ईसवी में किया था। ऐम्पियर के परिपथीय नियम के अनुसार, “किसी बन्द परिपथ के अनुदिश चुम्बकीय क्षेत्र (B) के रेखीय समाकलन का मान, उस पथ से घिरे पृष्ठ से गुजरने वाली कुल धारा (I) के मान का µ0 गुना होता है।”