Question

दो समान्तर धारावाही चालकों के बीच बल क्या है?

Answer

दो समान्तर धारावाही चालकों के बीच बल - यदि दो तारों में धारा समान दिशा में बह रही है तो उन दोनों तारों में आकर्षण बल उत्पन्न होगा अर्थात् वे एक दुसरे को आकर्षित करेंगी तथा यदि धारा विपरीत दिशा में बह रही हो, तो दोनों तार एक दुसरे को प्रतिकर्षित करेंगी अर्थात् प्रतिकर्षण बल उत्पन्न होंगा। तार-2 की प्रति एकांक लम्बाई पर तार-1 के कारण बल F/l = µ0 i1i2/2π r यही समान बल तार-2 के कारण तार-1 पर आरोपित होगा।