Question

चुम्बकीय युग्मन गुणांक क्या है?

Answer

चुम्बकीय युग्मन गुणांक - यदि प्राथमिक तथा द्वितियक कुण्डली के स्वप्रेरण गुणांक क्रमशः L1 तथा L2 हों तथा प्राथमिक कुण्डली द्वारा उत्पन्न चुम्बकीय फ्लक्स द्वितीयक कुण्डली के साथ सम्बद्ध हो, तब इन दोनों कुण्डलियों के मध्य अन्योन्य प्रेरण गुणांक M = k√L1L2 जहाँ k = M/√L1L2 दोनों कुण्डलियों के मध्य युग्मन गुणांक कहलाता है।