Question

हाइगेन्स की द्वितीयक तरंगिकाओं का सिद्धान्त क्या है?

Answer

हाइगेन्स की द्वितियक तरंगिकाओं के सिद्धान्त के अ्नुसार तरंगाग्र का प्रत्येक बिंदु स्वयं गोलाकार तरंगों का स्रोत होता है, और विभिन्न बिंदुओं से उत्पन्न होने वाली द्वितीयक तरंगें परस्पर हस्तक्षेप करती हैं। इन गोलाकार तरंगों के योग से तरंगाग्र का निर्माण होता है।