Question

ऑफबाऊ का नियम क्या है?

Answer

ऑफबाऊ का नियम को ऑफबाऊ सिद्धांत भी कहा जाता है। ऑफबाऊ सिद्धांत के अनुसार “परमाणुओं में उपस्थित इलेक्ट्रॉनों को ऊर्जा के कम स्तर में भरा जाता है और फिर उससे अधिक ऊर्जा स्तर में क्रमवत भरे जाते है अर्थात् इलेक्ट्रॉनों के ऊर्जा के बढ़ते हुए क्रम में व्यवस्थित किए जाते हैं। इलेक्ट्रॉन भरे जाने का प्रक्रम निम्न प्रकार होता है 1s < 2s < 2p < 3s < 3p < 4s < 4p < 5s < 4d 5p < 6s < 4f < 5d < 6p < 7s