Notes

मार्कोनीकॉफ का नियम …

मार्कोनीकॉफ का नियम – मार्कोनीकॉफ के नियमानुसार, किसी असममित ऐल्कीन में हाइड्रोजन हैलाइड (HX) का योग होने पर HX अणु का ऋण भाग, द्विबन्धित कार्बनों में से उस कार्बन पर जुड़ता है, जिस पर हाइड्रोजन परमाणुओं की संख्या न्यूनतम होती है। (किसी ऐल्कीन में द्विबन्धित कार्बन परमाणुओं पर हाइड्रोजन परमाणुओं की संख्या बराबर होने पर, HX का ऋण भाग उस कार्बन परमाणु से जुड़ता है, जिस पर बड़ा ऐल्किल समूह होता है।)