Notes

हीमोफीलिया एक आनुवंशिक रोग है जिसे ब्लीडर रोग (Bleeder’s disease) भी कहते हैं …

हीमोफीलिया एक आनुवंशिक रोग है जिसे ब्लीडर रोग (Bleeder’s disease) भी कहते हैं। हीमोफीलिया रोग रक्त (खून) में उपस्थित थ्राम्बोप्लास्टिन नामक पदार्थ के कमी से होता है। हीमोफीलिया रोग से पीड़ित व्यक्ति में चोट लगने पर रूधिर का थक्का नहीं बनता या बहुत देर से बनता है और लगातार रूधिर बहने से रोगी की मृत्यु तक हो जाती है। यह रोग अप्रभावी X-सहलग्न जीन के कारण होता है।
उहदारण – जब एक हीमोफिलिक पुरुष का विवाह सामान्य स्त्री से कराया जाता है तो उनकी सभी पुत्रियाँ वाहक जबकि पुत्र सामान्य होंगे।