Question

पारक्रमण क्या है?

Answer

पारक्रमण की खोज जिण्डर एवं लैडरबर्ग ने 1952 में की। पारक्रमण किसी अन्य कोशिका में किसी माध्यम द्वारा विषाणु या डी. एन. ए. स्थानान्तरित करने की क्रिया है। पारक्रमण क्रिया में जीवाणु कोशिका में ही विषाणु के DNA का गुणन होता है तथा जीवाणु के DNA का कुछ भाग जीवाणुभोजी विषाणु के DNA से संयुक्त हो जाता है।