Question

माइकोप्लाज्मा क्या है?

Answer

माइकोप्लाज्मा अत्यन्त सूक्ष्म प्रोकैरियोटिक जीव है। माइकोप्लाज्मा एक कोशिकीय एवं बहुरूपी जीव है। माइकोप्लाज्मा को “पादप का जोकर (Jockers of Plant Kingdom)” कहा जाता है। माइकोप्लाज्मा पादपों में अनेक रोग पैदा करते हैं। माइकोप्लाज्मा में उपस्थित कोशिका द्रव्य में 70 S प्रकार के राइबोसोम पाये जाते हैं। माइकोप्लाज्मा में कोशिकाँग अनुपस्थित होते हैं।