Question

द्विबीजपत्री तने की वल्कुट क्या है?

Answer

द्विबीजपत्री तनों में उपस्थित वल्कुट का निर्माण मृदूतक कोशिकाओं से हुआ है। तनों में उपस्थित वल्कुट बाह्य त्वचा से नीचे उपस्थित 3 से 5 परतीय होता है। तनों में उपस्थित वल्कुट में अन्तराकोशिकीय अवकाश नहीं होता है। तनों में उपस्थित वल्कुट में क्लोरोफील युक्त अधस्त्वचा, अन्तस्त्वचा की कोशिकाओं में स्टार्च कण तथा कैस्पेरियन पट्टियाँ पायी जाती है।