Question
जलवायवीय कारक क्या है?
Answer
जलवायवीय कारक - (1) वायुमण्डल पृथ्वी के चारों ओर स्थित पारदर्शी गैसीय आवरण को कहते हैं। वायुमण्डल में कई स्तर पाये जाते हैं - क्षोभमण्डल (troposphere), स्ट्रेटोस्फेयर (stratosphere), मीसोस्फेयर (mesosphere), तथा थर्मोस्फेयर (thermosphere) होते हैं। (2) जलवायवीय कारक निम्न प्रकार के होते हैं - (a) प्रकाश (Light) (b) तापमान (Temperature) (c) जल (Water) (d) वायु (Air) (e) वायुमण्डलीय गैसें (Atmospheric gases)Subscribe to our youtube channel!
Staying up to date on Question/Notes related to General knowledge, current affairs and are useful in Academic and Government Exams. More than 8000 video on our channel.
Subscribe