Notes

प्रस्तीकृत जीवाश्म (Petrified fossil) …

प्रस्तीकृत जीवाश्म (Petrified fossil) – वे जिवाश्म जो मरने के बाद जानवरों के कोमल हिस्से सड़ गये हो या दूसरे जानवरों द्वारा खा लिये गये हो, तो जो हिस्सा या अंश बच जाता है और भूमि में दब जाता है। वह हजारों सालों बाद मिट्टी की खोदाई में मिलता है, तो उसे हम प्रस्तीकृत जीवाश्म कहते हैं।