Notes
क्रो-मैगनॉन मानव (होमो सेपियन्स फोसिलिस) …
क्रो-मैगनॉन मानव (होमो सेपियन्स फोसिलिस) –(1) क्रो-मैगनॉन मानव के जीवाश्मों की खोज मैक ग्रीगर ने 1868 ईसवी में फ्रांस में स्थित पत्थरों से की थी। क्रो-मैगनॉन मानव पृथ्वी पर लगभग 50,000 वर्ष पूर्व आस्तित्व में आए तथा क्रो-मैगनॉन मानव 20,000 वर्ष पूर्व पृथ्वी से विलुप्त हो गए थे।
(2) क्रो-मैगनॉन मानव की कपाल गुहा का आयतन 1660 घन सेमी था जो आधुनिक मानव के मुकाबले में बहुत अधिक था अर्थात् क्रो-मैगनॉन मानव आधुनिक मानव से अधिक बुद्धिमान या समझदार थे।
(3) क्रो-मैगनॉन मानव गुफाओं में सुन्दर-सुन्दर चित्र बनाया करते थे।
(4) नीएन्डरथल और क्रो-मैगनॉन मानव को आधुनिक मानव का पूर्वज माना जाता हैं।
(5) क्रो-मैगनॉन मानव पुराने पत्थर युग या पेलियोलिथिक (Paleolithic) युग के निवासी थे।
Subscribe to our youtube channel!
Staying up to date on Question/Notes related to General knowledge, current affairs and are useful in Academic and Government Exams. More than 8000 video on our channel.
Subscribe
Hinglish Excerpt
Crow-magnon manav (homo sapiens fossilis) …
Tags: क्रो-मैगनॉन मानवहोमो सेपियन्स फोसिलिस
Subjects: Biology
Exams: NEET