Notes

श्वसन (Respiration) जीव-जन्तुओं में होने वाली एक रासायनिक क्रिया है …

श्वसन (Respiration) जीव-जन्तुओं में होने वाली एक रासायनिक क्रिया है जिसमें जीव-जन्तुओं द्वारा वातावरण में उपस्थित गैसों में से ऑक्सीजन को ग्रहण किया जाता है एवं कार्बन डाईऑक्साइड को निष्काशित किया जाता है। श्वसन क्रिया द्वारा जीव-जन्तु जीवित रहते है। श्वसन क्रिया द्वारा ऑक्सीजन शरीर की कोशिकाओं में पहुँचकर भोजन का ऑक्सीकरण या जारण करता है। ऑक्सीजन की उपस्थिति या अनुपस्थिति के आधार पर श्वसन वायवीय एवं अवायवीय होता है।