Notes

फेफड़े (Lungs) कशेरूकीय जीवों में उपस्थित स्पंजी, हवा से भरे अंगों की एक जोड़ी है …

फेफड़े (Lungs) कशेरूकीय जीवों में उपस्थित स्पंजी, हवा से भरे अंगों की एक जोड़ी है जो छाती (वक्ष) के दोनों ओर स्थित होते हैं।
फेफड़े कार्बन डाइऑक्साइड तथा कुछ मात्रा में जल का उत्सर्जन करते है। फेफड़ों की दीवार असंख्य गुहीकाओं की उपस्थिति के कारण स्पंजी होती है।