Question

निकट दृष्टि दोष (Myopia) क्या है?

Answer

निकट दृष्टि दोष (Myopia) एक प्रकार का नेत्र विकार (रोग) है जिससे ग्रस्त व्यक्ति को कम दूरी पर रखी वस्तु स्पष्ट रूप से दिखाई देती है परन्तु कुछ दूरी पर रखी वस्तु स्पष्ट रूप से नहीं दिखाई देती है अर्थात् धुंधली दिखाई देती है। निकट दृष्टि दोष से ग्रस्त व्यक्ति के नेत्र में प्रतिबिन्ब रेटिना पर न बनकर दृष्टिपटल के समान बनता है एवं इस रोग के निवारण के लिए अवतल लैंस (concave lens) का उपयोग किया जाता है।
Related Topicसंबंधित विषय