Question

पीनियल ग्रन्थि (Pineal Gland) क्या है?

Answer

पीनियल ग्रन्थि (Pineal Gland) एपिथेलेमस में, मस्तिष्क के केंद्र के पास, दो गोलार्द्धों के बीच स्थित एक अन्तःस्त्रावी गन्थि है। पीनियल ग्रन्थि को लैंगिक जैव घड़ी भी कहा जाता है एवं तन्तुमय वृन्त पर स्थित एक सफेद रंग की एवं चपटी ग्रन्थि है। पीनियल ग्रन्थि द्वारा शरीर में मिलेटोनिन नामक हॉर्मोन का स्त्रावण करती है।