Question

वृषण (Testes) क्या है?

Answer

वृषण (Testes) सभी कशेरूकीय प्राणियों में पाया जाने वाला पुरूष प्रजनन ग्रन्थि है जिसमें शुक्राणु एवं टेस्टोस्टीरॉन हॉर्मोन का निर्माण होता है। वृषण एक अण्डाकार ग्रन्थि है जो वृषणकोष में उपस्थित होती है एवं टेस्टोस्टीरॉन हॉर्मोन पुरुष विकास और परिपक्वता के दौरान मांसपेशियों के विकास, आवाज को गहरा करने और शरीर के बालों को बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण हॉर्मोन है।