Question

गर्भाशय (Uterus) क्या है?

Answer

गर्भाशय (Uterus) मादा जनन तन्त्र में उपस्थित एक खोखला पेशीय अंग है जो मूत्राशय और मलाशय के बीच मादा श्रोणि में स्थित होता है। जनन तंत्र में उपस्थित गर्भाशय की दिवारों का निर्माण मायोमेट्रियम तन्तुओं द्वारा होता है एवं गर्भाशय का ल्यूमेन एण्डोमेट्रियम द्वारा घिरा होता है।