Question

कला-सम्बद्ध स्त्रोत (Coherent Sources) किसे कहते हैं?

Answer

वे स्रोत जो समान आवृत्ति, तरंग दैर्ध्य और एक ही चरण में प्रकाश तरंग का उत्सर्जन करते हैं कला-सम्बद्ध स्त्रोत (Coherent Sources) कहलाते हैं। कला-सम्बद्ध स्त्रोत की प्रारम्भिक कलाओं का अन्तर समय के साथ स्थिर रहता है अर्थात् कलान्तर सदैव स्थिर है।