Question

फर्मी स्तर (Fermi level) किसे कहते हैं?

Answer

फर्मी स्तर (Fermi level) निरपेक्ष शून्य तापमान पर चालन बैण्ड में इलेक्ट्रॉनों द्वारा प्राप्त अधिकतम ऊर्जा-स्तर को कहते हैं। फर्मी स्तर संयोजकता बैंड और चालन बैंड के बीच स्थित होता है क्योंकि परम शून्य तापमान पर सभी इलेक्ट्रॉन न्यूनतम ऊर्जा अवस्था में होते हैं।