Question

वैद्युतसंयोजक बन्ध (Electrovalent bond) किसे कहते हैं?

Answer

जब एक परमाणु दुसरे परमाणु को इलेक्ट्रॉन देता या साझा करता है तो इलेक्ट्रॉन देने या त्यागने वाले परमाणु पर धन आवेश उत्पन्न हो जाता है एवं इलेक्ट्रॉन ग्रहण करने परमाणु पर ऋणावेश उत्पन्न हो जाता है। ये दो विपरित आवेशित आयन परस्पर स्थिर वैद्युत बलों द्वारा बन्ध के रूप में व्यवस्थित होते हैं इन बलों को ही वैद्युतसंयोजक बन्ध (Electrovalent bond) कहा जाता है।