Question

गिलेस्पी-नाइहोम सिद्धांत क्या है?

Answer

गिलेस्पी-नाइहोम सिद्धांत का प्रतिपादन गिलेस्पी तथा नाइहोम नामक वैज्ञानिक ने किया था। गिलेस्पी-नाइहोम सिद्धान्त को संयोजकता कोश इलेक्ट्रॉन युग्म प्रतिकर्षण सिद्धान्त भी कहा जाता है। गिलेस्पी-नाइहोम सिद्धांत के अनुसार अणु के केन्द्रीय परमाणु के चारों ओर बन्धों की स्थिति इस परमाणु को घेरे रखने वाले इलेक्ट्रॉन युग्मों की संख्या पर निर्भर करती है।