Question

VSEPR सिद्धान्त क्या है?

Answer

VSEPR सिद्धान्त का प्रतिपादन गिलेस्पी तथा नाइहोम नामक वैज्ञानिक ने किया था। VSEPR सिद्धान्त को संयोजकता कोश इलेक्ट्रॉन युग्म प्रतिकर्षण सिद्धान्त भी कहा जाता है। VSEPR सिद्धान्त के अनुसार अणु के केन्द्रीय परमाणु के चारों ओर बन्धों की स्थिति इस परमाणु को घेरे रखने वाले इलेक्ट्रॉन युग्मों की संख्या को निर्धारित करती है।