Question

स्थान समावयवी क्या है?

Answer

स्थान समावयवी समावयवता के वे यौगिक हैं जिनके अणु सूत्र आपस में समान होते हैं तथा यौगिकों की कार्बन परमाणुओं की श्रृंखला भी समान होती है परन्तु यौगिकों के श्रृंखला में उपस्थित किसी परमाणु या समूह की स्थिति अलग होती है। उदाहरण - C3H8O के दो स्थान समावयवी हैं।