Notes

डाइहैलोऐल्केन के रासायनिक गुण (Chemical Properties of Dihaloalkanes) …

डाइहैलोऐल्केन के रासायनिक गुण (Chemical Properties of Dihaloalkanes) –
(i) डाइहैलोऐल्केन यौगिकों को Pd की उपस्थिति में अपचयन की अभिक्रिया में क्रिया कराकर ऐल्केन यौगिक प्राप्त किए जाते है।
(ii) डाइहैलोऐल्केन यौगिकों का जेम-डाइहैलाइड की उपस्थिति में जल-अपघटन द्वारा ऐल्डिहाइड व कीटोन प्राप्त किए जाते है।
(iii) डाइहैलोऐल्केन यौगिकों का विस-डाइहैलाइड की उपस्थिति में जल-अपघटन करके ग्लाइकॉल यौगिक प्राप्त किए जाते है।
(iv) डाइहैलाइड यौगिकों का NaNH2 की उपस्थिति में विहाइड्रोहैलोजनीकरण करने से ऐल्काइन यौगिक का निर्माण होता है।
(v) डाइहैलाइड यौगिकों का NH3/Δ की उपस्थिति में अभिक्रिया करने पर डाइऐमीनो व्युत्पन्न प्राप्त होते है।