Question

ऐमीन के गुण कौन-कौन हैं?

Answer

ऐमीन के गुण - (1) ऐमीन के अणुभार बढ़ने से क्वथनांक एवं गलनांक बढ़ जाते हैं। (2) ऐमीन जल में विलेय होते हैं, क्योंकि ये जल के अणुओं के साथ हाइड्रोजन-बन्ध बनाने में सक्षम होते हैं। (3) तीन या चार कार्बन परमाणुओं वाली प्राथमिक ऐमीन निम्न तापमान पर तरल अवस्था में होती हैं जबकि उच्च ताप पर ठोस होती हैं। (4) ऐलिफैटिक ऐमीन को RCOCl या (RCO)2O की उपस्थिति में 2° पर ऐसीटिलीकरण अभिक्रिया में अभिकृत करने पर N, N-डाइप्रतिस्थापित ऐमाइड का निर्माण होता है। (5) ऐलिफैटिक ऐमीन को RCOCl या (RCO)2O की उपस्थिति में 3° पर ऐसीटिलीकरण अभिक्रिया में अभिकृत करने पर कोई उत्पाद प्राप्त नहीं होता है। (6) ऐलिफैटिक ऐमीन को (NaNO2 + HCl) की उपस्थिति में नाइट्रस अम्ल से 1° पर क्रिया करने पर ऐल्कोहॉल तथा N2 का निर्माण होता है।