Notes

ऐनिलीन यौगिक के रासायनिक गुण …

ऐनिलीन यौगिक के रासायनिक गुण –
(1) ऐनिलीन यौगिक को HCl या H2SO4 की उपस्थिति में लवण के निर्माण की अभिक्रिया में अभिकृत करने पर ArN+H3Cl यौगिक प्राप्त होता है।
(2) ऐनिलीन यौगिक को R X की उपस्थिति में ऐल्किलीकरण अभिक्रिया में अभिकृत करने पर द्वितीयक व तृतीयक ऐमीन प्राप्त होते है।
(3) ऐनिलीन यौगिक को अम्ल व उसके व्युत्पन्न की उपस्थिति में अभिकृत करने पर N-एरिल ऐमाइड का निर्माण होता है।
(4) ऐनिलीन यौगिक को ऐल्डिहाइडों की उपस्थिति में अभिकृत करने पर इमीन्स (शिफ क्षार) का निर्माण होता है।
(5) ऐनिलीन यौगिक को HNO2 की उपस्थिति में 0-5°C पर डाइऐजोनीकरण अभिक्रिया में अभिकृत करने पर C6H5N2Cl यौगिक का निर्माण होता है।
(6) ऐनिलीन यौगिक को CHCl3 तथा KOH की उपस्थिति में अभिकृत करने पर फेनिल आइसो सायनाइड का निर्माण होता है।
(7) ऐनिलीन यौगिक को हॉफमान-मारटीयर पुनर्व्यवस्था अभिक्रिया में अभिकृत करने पर p-एल्किल ऐमीन प्राप्त होता है।