Question

तरल मोजेक मॉडल क्या है?

Answer

तरल मोजेक मॉडल सिंगर एवं निकोलसन नामक वैज्ञानिक द्वारा प्रस्तुत किया गया एक मॉडल है जिसके अनुसार कला के बीच में द्विआण्विक लिपिड की परत उपस्थित होती है तथा इस परत के बाहर परिधीय या बाह्य एवं परत में धँसी समाकल प्रोटीन पायी जाती है। परिधीय प्रोटीन शर्करा की श्रृंखलाओं से जुड़कर ग्लाइकोप्रोटीन तथा लिपिड के साथ संयुक्त होकर ग्लाइकोलिपिड का निर्माण करती है।