Question

क्वान्टासोम क्या है?

Answer

क्वान्टासोम हरितलवक में उपस्थित स्ट्रोमा के थाइलेकॉएड के अन्दर की सतह पर उपस्थित होता है एवं इसकी खोज पार्क एवं पोन तथा पार्क एवं बिगिन्स ने की थी। प्रत्येक क्वान्टासोम में 230-300 क्लोरोफिल अणु उपस्थित होते हैं अर्थात क्वान्टासोम प्रकाश संश्लेषण की इकाई है।