Notes

केन्द्रक (Nucleus) …

केन्द्रक (Nucleus) –
(1) केन्द्रक कोशिका में उपस्थित होता है जिसकी खोज रॉबर्ट ब्राउन ने 1831 ईसवी में की थी।
(2) केन्द्रक यूकैरियोटिक कोशिका में उपस्थित होता है।
(3) हैमरलिंग नामक वैज्ञानिक ने सिद्ध किया कि केन्द्रक कोशिका के कई कार्यों को नियंत्रित करता है।
(4) केन्द्रक का निर्माण चार भागों में होता है।
(a) केन्द्रक कला (Nuclear membrane) – यह केन्द्रक को चारों ओर से सुरक्षित रखती है। इसमें उपस्थित छोटे छेदों द्वारा केन्द्रकद्रव्य तथा कोशिकाद्रव्य के मध्य पदार्थों का संवहन होता है।
(b) केन्द्रक द्रव्य (Nucleoplasm) – यह पारदर्शक एवं कणिकामय भाग है जिसका निर्माण प्रोटीनों द्वारा होता है। इसमें केन्द्रिका, RNA, राइबोसोम एवं क्रोमेटिन के धागे के समान रचना उपस्थित होती है।
(c) केन्द्रिका (Nucleolus) – केन्द्रीका की खोज फोन्टाना नामक वैज्ञानिक ने 1781 ईसवी में की थी। केन्द्रिका के लिए न्यूक्लिओसल शब्द बोमेन नामक वैज्ञानिक ने 1840 ईसवी में दिया था।
(d) क्रोमेटिन (Chromatin) – क्रोमेटिन का निर्माण DNA, हिस्टोन प्रोटीन एवं नॉन-हिस्टोन प्रोटीनों द्वारा होता है।