Question

प्रोफेस क्या है?

Answer

प्रोफेस केन्द्रक विभाजन की एक अवस्था है जिसमें प्रत्येक गुणसूत्र अपने अर्धगुणसूत्रों (chromatids) में अलग प्रतीत होते हैं, परन्तु ये अर्द्धगुणसूत्र सेन्ट्रोमीयर (centromere) पर संयुक्त होते हैं। केन्द्रक की इस अवस्था में केन्द्रक कला तथा केन्द्रिका नष्ट हो जाती है।