Question

एनाफेस क्या है?

Answer

एनाफेस कोशिका-विभाजन की अवस्था है जिसमें कोशिका में उपस्थित अर्द्धगुणसूत्र अलग हो जाते हैं एवं नए निर्माण हुए गुणसूत्रों के बीच प्रतिकर्षण बल (repulsive force) या टेक्टाइल तन्तुओं के ध्रुवों की ओर खिचाँव के कारण ये विपरीत ध्रुवों की ओर गति करते हैं। पश्चावस्था मध्यावस्था और अंत्यावस्था के बीच की अवस्था है।