Question

उपकुल-फेबेसी क्या है?

Answer

उपकुल-फेबेसी - (1) यह कुल-लेग्युमिनोसी का एक उपकुल है जिसका पुष्पक्रम असीमाक्षी या एकल कक्षीय होता है। (2) इस उपकुल के फूल सहपत्री, द्विलिंगी, एकव्याससममित एवं अधोजाय होते हैं। (3) इस उपकुल के पादपों का बाह्यदलपुंज 5 बाह्यदल में होता है जो संयुक्त, कोरस्पर्शी अथवा कोरछादी होता है। (4) इस उपकुल के पादपों का जायांग एकाण्डपी, एक कोष्ठीय, उत्तरवर्ती एवं इनमें सीमान्त बीजाण्डन्यास होता है। (5) इस उपकुल को पैपिलियोनेटी भी कहते हैं।
Related Topicसंबंधित विषय