Question

फिल्लोक्विनोन क्या है?

Answer

फिल्लोक्विनोन - (1) फिल्लोक्विनोन को विटामिन-K एवं नैफ्थोक्विनोन के रूप में जाना जाता है। (2) फिल्लोक्विनोन वसा में विलेय विटामिन है। (3) फिल्लोक्विनोन रूधिर का थक्का जमाने में सहायता प्रदान करता है। (4) फिल्लोक्विनोन की कमी से रूधिर में प्लेटलेट की कमी हो जाती है जिससे रूधिक का थक्का नहीं बन पाता है जिससे मनुष्य को चोट लगने पर रूधिर रूक नहीं पाता जिससे जख्मी लोगों की मृत्यु हो जाती है। (5) फिल्लोक्विनोन की शरीर में पूर्ती के लिए फूलगोभी, पालक, टमाटर, सोयाबीन आदि का सेवन करना चाहिए।
Related Topicसंबंधित विषय