Notes

विटामिन-B9 …

विटामिन-B9 –
(1) विटामिन-B9 का रासायनिक नाम फोलिक अम्ल है।
(2) इसे फोलासीन भी कहा जाात है।
(3) यह जल में विलेय विटामिन है।
(4) इसका रासायनिक सूत्र C19H19N7O6 है।
(5) इसका गलनांक 250°C है।
(6) इसका क्वथनांक 552.4°C है।
(7) इस विटामिन की पूर्ती के लिए हरी पत्तीदार सब्जियाँ, यीस्ट, केला, दाल, फूलगोभी, माँस, मछली एवं अण्डा आदि का सेवन करना चाहिए।
(8) इस विटामिन की कमी से मनुष्य में मैक्रोसाइटिक रक्ताल्पता रोग हो जाता है।