Notes

रिकेट्स रोग शरीर में विटामिन-D की कमी के कारण होने वाला रोग है …

रिकेट्स रोग शरीर में विटामिन-D की कमी के कारण होने वाला रोग है जिससे ग्रस्त व्यक्ति की हड्डिया कमजोर, हड्डियों में दर्द, बड़ा माथा और सोने में परेशानी होती है। शरीर में विटामिन-D की पूर्ती के लिए अण्ड़ा, दूध एवं मछली के यकृत का तेल आदि का सेवन करना चाहिए।