Question

हजारी बाग अभ्यारण्य क्या है?

Answer

हजारी बाग अभ्यारण्य बिहार में उपस्थित जन्तु विहार है जिसका क्षेत्रफल 186 वर्ग किमी है। हजारी बाग अभ्यारण्य के मुख्य जन्तु बाघ, तेंदुआ, लकड़बग्घा, वन्य शूकर, गौर, सांभर, चीतल, नीलगाय एवं मोर आदि है। हजारी बाग अभ्यारण्य की स्थापना वन्य जीवों के संरक्षण एवं प्राकृतिक संसाधनों के उचित उपयोग के लिए किया गया है।