Notes
जनसंख्या की विशेषता (Population Characteristics) …
जनसंख्या की विशेषता (Population Characteristics) –
(1) जन्म दर – वह दर जिसके अन्तर्गत हम यह पता लगा सकते हैं कि किस समय किस देश में कितने बच्चों का जन्म हुआ है।
(2) उम्र वितरण (Age distribution) – बढ़ती जनसंख्या के आधार पर भारत सरकार ने सभी समुदायों में रहने वाले लोगों की उम्रों के आधार पर उन्हे विभाजित कर दिया है।
(3) मृत्युदर (Death rate or mortality) वह दर है जिसके अन्तर्गत हम यह पता लगा सकते हैं कि किस देश की जनसंख्या में मरने वालो की संख्या कितनी है।
(4) जैविक विभव पर्यावरण की रूकावट के अभाव में किसी जीव की अर्न्तनिर्हित प्रजनन या संख्या वृद्धि क्षमता को कहते है।
(5) जनसंख्या घनत्व किसी देश में रहने वाले निवासीयों की कुल संख्या है।
(6) पर्यावरण प्रतिरोध (Ecological resistance) पारिस्थितिकी तंत्र की प्राकृतिक आपदाओं, मानव गतिविधियों या जलवायु परिवर्तन जैसी गड़बड़ी का सामना करने या उससे उबरने की क्षमता को संदर्भित करता है।
Subscribe to our youtube channel!
Staying up to date on Question/Notes related to General knowledge, current affairs and are useful in Academic and Government Exams. More than 8000 video on our channel.
SubscribeJansankhya ki visheshta (Population Characteristics) …
Tags: उम्र वितरणजनसंख्याजनसंख्या की विशेषताजनसंख्या घनत्वजन्म दरपर्यावरण प्रतिरोध
Subjects: Biology
Exams: NEET