Question

प्रोजेस्ट्रॉन हॉर्मोन क्या है?

Answer

प्रोजेस्ट्रॉन हॉर्मोन अण्डाशय के कार्पस ल्यूटियम नामक अन्तःस्त्रावी ग्रन्थि द्वारा स्त्रावित हॉर्मोन है जिसका लक्ष्य अंग गर्भाशय एवं स्तन ग्रन्थियाँ है। यह हॉर्मोन मुख्य रूप से मासिक धर्म चक्र के दूसरे छमाही के दौरान अंडाशय में कॉर्पस ल्यूटियम द्वारा निर्मित होता है। प्रोजेस्ट्रॉन हॉर्मोन का कार्य गर्भावस्था में होने वाले परिवर्तन को दर्शाना है।
Related Topicसंबंधित विषय