Table

उत्तराखंड के खनिज सम्पदा

खनिज उत्पादन क्षेत्र
तांबा प्रदेश का कुमाऊँ क्षेत्र, चमोली (पोखरी एवं धनपुर), नैनीताल, अल्मोड़ा, पौढ़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, पिथौरागढ़
जिप्सम गढ़वाल (खरारी घाटी, खेरा, लक्ष्मनझूला, नरेन्द्र नगीन, मुधधानी क्षेत्र), देहरादून (छपीला क्षेत्र), नैनीताल, खुरपाताल, मझारिया
फॉस्फोराइट टिहरी गढ़वाल (रझगेंवा क्षेत्र)
पैराइट्स एवं एंडालूसाइट्स देहरादून
लौह-अयस्क गढ़वाल, अल्मोड़ा, नैनीताल (हेमेटाइट एवं मैग्नेटाइट प्रकार के लौह अयस्क)
एस्बेस्टॉस गढ़वाल, अल्मोड़ा जिला
सीसा कुमाऊँ क्षेत्र (राय, धरनपुर, रेलम, बेसकन ढसोली, दण्डक), देहरादून जिले में (कुमारबरेला, मुधौल), अल्मोड़ा जिले में (चैना पानी और बिलौन), टिहरी गढ़वाल
चाँदी अल्मोड़ा
सेलखड़ी अल्मोड़ा
मैग्नेटाइट एवं सोप स्टोन अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चमोली जिले की अलकनन्दा घाटी में
डोलोमाइट देहरादून, नैनीताल
चूना पत्थर देहरादून, नैनीताल, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़
रॉक फॉस्फेट देहरादून, मसूरी, टिहरी गढ़वाल (दुर-माला, किमोई, मसराना, माल देवता, चमसारी), नैनीताल
संगमरमर देहरादून, टिहरी गढ़वाल
टैल्क अल्मोड़ा, पिथौरागढ़