Question

चुम्बकीय पृथक्करण विधि (Magnetic separation process) क्या है?

Answer

चुम्बकीय पृथक्करण विधि (Magnetic separation process) अयस्क के सान्द्रण की एक विधि है जिसमें अचुम्बकीय अशुद्धियों को चुम्बकीय अयस्क से अलग किया जाता है। इस विधि द्वारा क्रोमाइट अयस्क को चुम्बकीय होने के कारण, सिलिका आधात्री से अलग किया जाता है। उदाहरण - वौल्फ्रेमाइट (चुम्बकीय) तथा कैसिटेराइट को इस विधि द्वारा अलग किया जाता है।