Question

अमलगमीकरण विधि (Amalgamnisation method) क्या है?

Answer

अमलगमीकरण विधि (Amalgamnisation method) उत्कृष्ट धातुओं के, इनके प्राकृतिक अयस्कों से निष्कर्षण में प्रयुक्त की जाती है। इस विधि में महीन पिसे अयस्क को मर्करी के सम्पर्क में लाते हैं। मर्करी धातु को ग्रहण करके अमलगम बनाता है। अमलगम को आसुत करके पुनः धातु प्राप्त कर ली जाती है।