Notes

लुईस का अष्टक सिद्धान्त इलेक्ट्रॉन संयोजकता का सिद्धान्त है जिसे अष्टक सिद्धान्त भी कहा जाता है …

लुईस का अष्टक सिद्धान्त इलेक्ट्रॉन संयोजकता का सिद्धान्त है जिसे अष्टक सिद्धान्त भी कहा जाता है। इस सिद्धान्त के अनुसार, वे तत्व जिनकी बाह्यतम कक्षा में 8 से कम इलेक्ट्रॉन होते हैं, वे किसी अन्य से इलेक्ट्रॉन का आदान प्रदान करके अपनी निकटतम अक्रिय गैस का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास प्राप्त करने की प्रवृत्ति रखते है।